NCL Singrauli News: मिनीरत्न NCL के निगाही क्षेत्र में संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर 2024 को महाप्रबंधक कार्यालय निगाही समेत विभिन्न स्थानों पर संविधान शपथ का अयोजन किया गया।
गौरतलब है कि आज़ादी के बाद निर्मित संविधान सभा द्वारा 2 वर्ष 11 माह और 18 दिनों के अथक प्रयास से भारत के संविधान का निर्माण किया गया जो कि 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ, इसी अवसर पर हर वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उक्त अवसर पर निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक सुमन सौरभ के नेतृत्व में खदान क्षेत्र में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमे सभी के द्वारा संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया।
इस दौरान निगाही क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी कार्मिक गौरव बाजपेई के नेतृत्व में महाप्रबंधक कार्यालय निगाही क्षेत्र में भी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
महाप्रबंधक महोदय द्वारा अपने उदबोधन में भारत को सम्प्रभुत्व संपन्न गणराज्य बनाने में संविधान की भूमिका के बारे में समझाया गया साथ ही सभी को मूल अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान निगाही क्षेत्र में समस्त विभागाध्यक्ष, संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।