Rewa News: रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने निर्देशित किया है कि संयुक्त संचालक शिक्षा – बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट सूची में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शामिल कराने के लिए विशेष कक्षाएं लगाएं।
कमजोर विद्यार्थियों के लिए भी अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करें। अधिकारी भी स्वेच्छा से स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर सकते हैं। बैठक के दौरान रीवा कमिश्नर ने निर्देशित किया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने प्रभार के नवगठित जिलों में प्रत्येक बुधवार और गुरूवार को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर विभागीय कार्य करें।
रीवा कमिश्नर ने ये भी निर्देश दिया कि नवगठित मैहर और मऊगंज जिलों के भ्रमण के समय संबंधित कलेक्टर को अवश्य अवगत कराएं।
बैठक में रीवा कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सरल भाषा में योजनाओं की जानकारी तैयार करें। इसके साथ आवेदन पत्र के प्रारूप तथा योजना से लाभ लेने की प्रक्रिया का भी उल्लेख करें। विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नवाचार के प्रयासों की आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली में नकली खाद बीज बेचने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही का फरमान; जानिए