Singrauli News: सिंगरौली के जिला मुख्यालय बैढन शहर क्षेत्र में राह चलते एक युवक पर दिन दहाड़े हमला कर लहूलुहान करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है और इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आए है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर सिंगरौली के जिला मुख्यालय के बैढन कोतवाली थाना क्षेत्र में जहां नगर निगम प्लाजा स्थित है वहां दो युवकों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। हमले में गंभीर रुप से घायल युवक आशीर्वाद सिंह निवासी सासन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार युवक जब कहीं जा रहा था, उसी समय दो युवक रमजान खान और उसका नाबालिग साथी पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। पैसे देने से युवक ने मना किया तो रमजान व उसका साथी मारपीट करने लगा। तभी रमजान हाथ में जो लोहे का पंच पहने था उससे सिर में जोरदार हमला कर दिया। जिससे युवक जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा। हमला करने के बाद दोनो युवक मौके से फरार हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि युवक पर जब दिन दहाड़े हमला कर हमलावर भाग रहे थे तो घायल युवक खून में लतपथ सड़क पर पड़ा था, ये देख कर आसपास के लोग देख कर शोर मचा दिए, तब मौके पर जुट आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।