Singrauli News: सड़क हादसे में मृत युवक का शव ले जा रहा पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 घायल; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले पिछले दो दिन में बरगवां थाना क्षेत्र में सामने आए हैं।

 

 

बरगवां थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। ये हादसा बरगवां थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ी के पास शनिवार की दोपहर हुआ। जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र साकेत पिता हृदयलाल साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम घिनहागांव बरगवां थाना जो जयंत किसी कंपनी में ड्यूटी करके वापस अपने घर जा रहा था। जो बरगवां थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ी के पास पहुंचा ही था कि बाइक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे नाले में जा गिरा। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा दल बल के साथ पहुंचकर मृतक के शव को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के लिए भेजा गया।

 

इसके बाद जब बाइक हादसे के मृतक के शव को बरगवां थाना के पुलिस कर्मी जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे तो रस्ते में पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पुलिस कर्मी और पुलिस वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन हादसे में सवार बरगवां थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक सचिन सिंह को गंभीर चोटें आईं हैं। जबकि ड्राइवर जागेश्वर पाल पिता शीतल प्रसाद पाल निवासी ग्राम गोभा थाना वैढन को सीने में गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि चालक की पसलिया कई जगह से टूटी हुई है।

 

ये भी पढ़िए-  Singrauli News: निर्माणाधीन पीजी कालेज बैढ़न को लेकर विधायक, कलेक्टर ने दिए निर्देश; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV