Accident News: सिंगरौली से सीमेंट ब्लॉक लोड कर एक ट्रक मऊगंज की ओर जब जा रहा था, तो गहरी खाई में गिर गया।
जानकारी के अनुसार, मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत दामोदरगढ़ गांव में सीमेंट का ब्लॉक लोड ट्रक 70 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसा सोमवार शाम 4 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि दामोदरगढ़ गांव के पास ट्रक पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पहाड़ से करीब 70 फीट नीचे खाई में गिर गया। ट्रक में सवार हैल्पर अर्जुन चतुर्वेदी पिता बबूले चतुर्वेदी (22) गंभीर रूप से घायल हो गया।
70 फीट पहाड़ के नीचे पड़े ट्रक पर राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने 108 एम्बुलेंस वाहन को सूचना दी।
वहीं, सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट सुशील कुमार और एमटी राजीव नामदेव ने 70 फीट नीचे पड़े घायल को स्ट्रैचर में लिटाकर पहाड़ के ऊपर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया। इसके बाद उस सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को रीवा रेफर किया गया है।