CIL News: कोल इंडिया की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के नए चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) बनेंगे हरीश दुहन। श्री हरीश वर्तमान में सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में निदेशक (तकनीकी एवं प्रचालन) के पद पर कार्यरत और इससे पहले वह मिनीरत्न NCL कार्यरत थे। ऐसे में उन्हें मिली इस जिम्मेदारी से NCL में भी लोग खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।
दरअसल, सीसीएल में निदेशक (तकनीकी) का पदभार संभालने से पहले हरीश दुहन कोल इंडिया की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही परियोजना के एरिया जनरल मैनेजर तथा कारपोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग के महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य किया। उनके पास खनन क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है, जिसमें कोल इंडिया की फर्स्ट-माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी), डिजिटलीकरण और सौर परियोजनाओं का सफल निष्पादन शामिल है। नागपुर विश्वविद्यालय से खनन इंजीनियरिंग स्नातक श्री हरीश 1989 में डब्ल्यूसीएल में कोल इंडिया की सेवाओं में शामिल हुए थे। उनके पास प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी है।
बता दें कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के नए चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) पद के लिए पीईएसबी (PESB) ने हरीश दुहन के नाम की अनुशंसा की है।