CIL News: SECL के नए CMD बनने वाले हरीश दुहन का मिनीरत्न NCL से गहरा नाता; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

CIL News: कोल इंडिया की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के नए चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) बनेंगे हरीश दुहन। श्री हरीश वर्तमान में सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में निदेशक (तकनीकी एवं प्रचालन) के पद पर कार्यरत और इससे पहले वह मिनीरत्न NCL कार्यरत थे। ऐसे में उन्हें मिली इस जिम्मेदारी से NCL में भी लोग खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।

 

 

दरअसल, सीसीएल में निदेशक (तकनीकी) का पदभार संभालने से पहले हरीश दुहन कोल इंडिया की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही परियोजना के एरिया जनरल मैनेजर तथा कारपोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग के महाप्रबंधक के रूप में भी कार्य किया। उनके पास खनन क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है, जिसमें कोल इंडिया की फर्स्ट-माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी), डिजिटलीकरण और सौर परियोजनाओं का सफल निष्पादन शामिल है। नागपुर विश्वविद्यालय से खनन इंजीनियरिंग स्नातक श्री हरीश 1989 में डब्ल्यूसीएल में कोल इंडिया की सेवाओं में शामिल हुए थे। उनके पास प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी है।

 

बता दें कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के नए चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) पद के लिए पीईएसबी (PESB) ने हरीश दुहन के नाम की अनुशंसा की है।

 

शनिवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने साक्षात्कार के बाद चयन सूची जारी की। एसईसीएल का सीएमडी बनने के लिए कुल अधिकारियों ने साक्षात्कार में भाग लिया था। पीईएसबी ने हरीश दुहन के नाम की अनुशंसा की।

वर्तमान में हरीश दुहन सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में निदेशक (तकनीकी एवं प्रचालन) के पद पर कार्यरत हैं। हरीश दुहन ने इसी साल मार्च में CCL में यह पद संभाला था। वर्तमान SECL सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा का कार्यकाल 31 जनवरी, 2025 तक का है।

ये भी पढ़िए- Coal india News: NCWA की धारा 9.4.0 को लेकर संसद में उठे सवाल पर कोयला मंत्री ने दिया जवाब; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV