Miniratna NCL: एनसीएल की मेजबानी में CIL का “मंथन 3.0” बांधवगढ़ में आयोजित; जानिए

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: एनसीएल, आईआईसीएम, रांची के सहयोग से बांधवगढ़ में कोल इंडिया के कार्यशाला-सह-नेतृत्व रिट्रीट कार्यक्रम “मंथन 3.0” की मेजबानी कर रहा है।

Miniratna NCL: एनसीएल की मेजबानी में CIL का "मंथन 3.0" बांधवगढ़ में आयोजित; जानिए

एनसीएल की मेजबानी में मंथन 3.0 का आयोजन 11-12 दिसंबर, 2024 को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेताओं को एक उज्जवल भविष्य के लिए आगे का रास्ता प्रशस्त करने के लिए आवश्यक उपकरणों और अंतर्दृष्टि से लैस करना है।

 

कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में “मंथन 3.0” के सत्र का उद्घाटन किया।

Miniratna NCL: एनसीएल की मेजबानी में CIL का "मंथन 3.0" बांधवगढ़ में आयोजित; जानिए

सत्र के दौरान, आईआईएम उदयपुर के एडजंक्ट प्रोफेसर मनब बोस, एचपीसीएल के पूर्व सीएमडी डॉ. पुष्प जोशी और अनाहत ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंटल कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सी.एस. महेश ने नेतृत्व विकास पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। सत्र में कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न सहायक कंपनियों के निदेशकों और आईआईसीएम के कार्यकारी निदेशक ने भाग लिया।

 

 

 

ये भी पढ़िए- CISF: विश्व स्तरीय विमानन सुरक्षा सुनिश्चित करने CISF ने गुणवत्ता नियंत्रण इकाई स्थापित की; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV