Road Accident: रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र में UP से गुजरात जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरा गई।
इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत और 6 यात्री के घायल होने की सूचना है। ये सड़क हादसा बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हुआ। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से सूरत होते हुए अहमदाबाद जाने वाली बस (AR20C0928) देर रात करीब 2 बजे समान ओवर ब्रिज पर ड्राइवर को नींद लगने से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 यात्री घायल हाे गए है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।