MP News: मऊगंज जिले (Mauganj) के छिपिया गांव के पास रविवार सुबह 8 बजे बुजुर्ग महिला का शव (Body) मिला है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान मऊगंज वार्ड नंबर 2 में रहने वाली 70 साल की शुकबरिया कोल के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह 14 दिसंबर की शाम मऊगंज स्थित शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। वहां से घर के लिए निकलीं, पर भटकते हुए पैदल छिपिया गांव के पास पहुंच गईं। माना जा रहा है कि ठंड लगने की वजह से उनकी मौत हो गई।
बता दें कि सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस (Police) ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़िए-
MP News: ऑनलाइन KYC कराने के बहाने 16 लाख रुपए की साइबर ठगी; जानिए खबर