Singrauli News: सिंगरौली जिले में एक दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ये वारदात गढ़वा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम कसदा में सुनसान जगह पर हैवानों ने महिला को बंधक बनाकर उसके पति की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।
सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र की इस सनसनीखेज वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि जगमार गांव निवासी बिंदू गोंड पिता रामरक्षा गोंड बाइक से अपनी पत्नी के साथ ससुराल से लौट रहा था। जब रात करीब 8 बजे के वह कसदा रोड पर स्थित पुल के पास पहुंचा तो उसकी पत्नी शौच करने के लिए झाड़ियों के पीछे गई, उसी समय कुछ लोग आए और युवक को घेरकर मारपीट करने लगे। पति की आवाज सुनकर पत्नी मौके पर दौड़कर जा पहुंची। ऐसे में आरोपियों ने पत्नी के सिर पर शॉल डालकर और हाथ-पैर बांधकर उसे बंधक बना लिया फिर उसके पति के गले पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये। वारदात की सूचना मिलने के बाद सिंगरौली पुलिस हरकत में आ गई, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गढ़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।