Singrauli News: महिला को बंधक बनाकर सके पति की गला रेतकर की निर्मम हत्या; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले में एक दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ये वारदात गढ़वा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम कसदा में सुनसान जगह पर हैवानों ने महिला को बंधक बनाकर उसके पति की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। 

 

 

सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र की इस सनसनीखेज वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि जगमार गांव निवासी बिंदू गोंड पिता रामरक्षा गोंड बाइक से अपनी पत्नी के साथ ससुराल से लौट रहा था। जब रात करीब 8 बजे के वह कसदा रोड पर स्थित पुल के पास पहुंचा तो उसकी पत्नी शौच करने के लिए झाड़ियों के पीछे गई, उसी समय कुछ लोग आए और युवक को घेरकर मारपीट करने लगे। पति की आवाज सुनकर पत्नी मौके पर दौड़कर जा पहुंची। ऐसे में आरोपियों ने पत्नी के सिर पर शॉल डालकर और हाथ-पैर बांधकर उसे बंधक बना लिया फिर उसके पति के गले पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

 

आरोपी इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये। वारदात की सूचना मिलने के बाद सिंगरौली पुलिस हरकत में आ गई, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गढ़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।

 

जानकारी के अनुसार पति-पत्नी कुछ दिन पहले ससुराल गये थे। मंगलवार को दोनों बाइक से घर आ रहे थे। तभी यह वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद उसे पुल के नीचे फेंक दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह सडक़ पर पड़ी हुई थी, तभी आया एक बाइक वाला उसे नैकहवा तक लाने के बाद चला गया। युवक की पत्नी ने ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गढ़वा पुलिस जांच कर आरोपियों और घटना की वजह का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दी है।

ये भी पढ़िए- Mauganj News: 14 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV