rail news: धनबाद से सिंगरौली होते हुये नासिक रोड के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू; खुशखबरी

By
On:
Follow Us

rail news: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु धनबाद और नासिक रोड के मध्य एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है।

 

वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03397, धनबाद- नासिक रोड स्पेशल (कतरासगढ़- चन्द्रपुरा- बोकारो थर्मल- गोमिया- रांची रोड- बरकाकाना- पतरातू- खलारी- टोरी- लातेहार- बरवाडीह- डाल्टनगंज- गढ़वा रोड- रेणुकुट- चोपन- सिंगरौली के रास्ते) दिनांक 20.12.24 से 31.12.24 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर सिंगरौली होते हुए गुरुवार एवं रविवार को 09.00 बजे नासिक रोड पहुंचेगी एवं गाड़ी संख्या 03398, नासिक रोड- धनबाद स्पेशल (सिंगरौली– चोपन- रेणुकुट- गढ़वा रोड- डाल्टनगंज- बरवाडीह- लातेहार- टोरी- खलारी- पतरातू- बरकाकाना- रांची रोड- गोमिया- बोकारो थर्मल- चन्द्रपुरा- कतरासगढ़ के रास्ते) – दिनांक 22.12.24 से 02.01.25 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को नासिक रोड से 11.00 बजे खुलकर शुक्रवार एवं सोमवार को 21.00 बजे धनबाद पहुंचेगी।

 

यह स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है एवं इससे लोगों को किफयिती सफ़र करने का मौका मिलेगा। इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग बुधवार से ही शुरू कर दी गई है।

 

 

इस स्पेशल ट्रेन से न केवल लोगों को आवागमन की सुविधा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। इस मार्ग से लोग को महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों जैसे त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने में भी सुविधा होगी।

 

ये भी पढ़िए- CISF: विश्व स्तरीय विमानन सुरक्षा सुनिश्चित करने CISF ने गुणवत्ता नियंत्रण इकाई स्थापित की; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV