MP News: ग्वालियर (Gwalior) में शातिर ठग ने एक ही प्लॉट की दो बार रजिस्ट्री कर एक महिला को 34 लाख की चपत लगा दी।
ठगी की जानकारी तब लगी जब महिला खरीदे गए प्लॉट पर निर्माण कराने के लिए पहुंची तो यहां एक अन्य पार्टी ने विरोध करते हुए बताया कि यह उनकी जमीन है। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी ठग पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि पुलिस (Police) ने आरोपी ठग पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़िए-