Singrauli Breaking News: सिंगरौली जिले के जंगल एरिया में एक यात्री बस में आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
राहत की बात ये बताई जा रही है कि जब इस यात्री बस में आग लगाई गई तो यह खाली थी। जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के बरगवा थाना क्षेत्र के बंधा जंगल एरिया में एक खाली बस को खड़ा कर चालक फरार हो गया, इस बीच देर रात खड़ी बस में अज्ञात लोगों ने लगाई आग। बस में आग इतनी भीषण लगी कि इसका काफी हिस्सा आग की चपेट में आ गया।
बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आई बस सिंगरौली से रीवा होते हुए जबलपुर के लिए जाती है।
वहीं, रात को अज्ञात लोगों ने किया बस को आग के हवाले, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी बरगवा पुलिस, बरगवा थाना क्षेत्र के बंधा जंगल की घटना।