Singrauli News: सिंगरौली जिले के मोरवा क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक कार ने 4 माह के एक मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ये दर्दनाक हादसा कार को बैक करते समय हुआ। बताया ये भी जा रहा है कि इस कार को बच्चे का पिता ही बैक करा रहा था, उसे भी नहीं पता था कि कंबल में उसका बेटा सोया हुआ है। हादसे के बाद उसे पता चला कि बेटा यहां सोया हुआ था। पीड़ित परिवार मंगलवार को ही यूपी से सिंगरौली आया है। ये लोग यहां घूम-घूमकर कबाड़ बीनने का काम करते हैं।
मोरवा पुलिस के अनुसार, कार के द्वारा 4 माह के एक मासूम बच्चे को कुचलने का ये दर्दनाक हादसा बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे का है।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर निवासी लाल बादशाह और उसकी पत्नी मोरवा के मंडी इलाके में सड़क किनारे 4 माह के बच्चे को सुलाकर खाना बना रहे थे, तभी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 15DC 6443 बैक हो रही थी। कार कंबल में लिपटे बच्चे की गर्दन पर चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार भाग गया। गाड़ी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आशुतोष राय के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है।