Rewa news: रीवा में नहर में डूबने से दो युवकों की मौत की घटना सामने आई है। सूचना के बाद मौके पैर पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाश शुरू की।
ये बात भी सामने आ रही है कि दोनों युवक गुरुवार देर रात नहर किनारे पार्टी करने गए हुए थे। बताया जा रहा है कि काफी देर की तलाश के बाद एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार की देर रात एक शव को बरामद कर लिया था और दूसरे युवक का शव शुक्रवार दोपहर मिला। दोनों ही शवों को अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। उधर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। जबकि पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक एक युवक शौच के लिए नहर में गया और पैर फिसलने से वह नहर के पानी में समा गया। जिसे बचाने दूसरा युवक भी नहर में कूदा और वह भी डूब गया।
मृतकों सहित चारों व्यक्ति शहर के बाइपास स्थित इटौरा के रहने वाले हैं। एक मृतक का नाम सौरभ सतनामी है और दूसरे का नाम मनीष वर्मा है। युवक की मौत के बाद परिजनो ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।