MP News: ग्वालियर में बदमाशों के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक ATM को काटकर कैश लूट ले जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
ये वारदात गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब सवा 3 बजे बहोड़ापुर के आनंद नगर क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, ATM में वारदात के समय 15 लाख रुपए थे। अनिल सिकरवार के मकान में लगे ATM को बदमाशों ने गैस कटर से काटा। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखा है कि रात करीब सवा 3 बजे सफेद रंग की कार में 4-5 बदमाश ATM पर पहुंचे और महज 17 मिनट में कैश लेकर भाग निकले।
पुलिस का ये भी कहना है कि बदमाशों ने सबसे पहले ATM के फ्रंट कैमरे पर स्प्रे कर उसे ब्लैक कर दिया। इसके बाद हैंड गैस कटर मशीन से ATM के चेसिस को काटकर कैश निकाला।
ATM के पास संदिग्ध गतिविधियां देखकर एक स्थानीय नागरिक ने डायल 100 पर सूचना दी थी। इस पर डायल 100 और अन्य थानों का बल मौके पर पहुंचा लेकिन बदमाश वहां से भाग चुके थे। पुलिस की जांच में पता चला है कि गुरुवार शाम को ही बैंक के कर्मचारियों ने ATM में कैश भरा था।