NCL Singrauli News: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा अंतर-क्षेत्रीय विद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2024–25 का आयोजन 24 से 29 दिसंबर, 2024 तक बीना परियोजना क्रिकेट स्टेडियम में सफलतापूर्वक किया गया था।
इस रोमांचक प्रतियोगिता में एनसीएल विद्यालयों की 12 टीमों ने भाग लिया। रविवार की शाम बीना स्टेडियम में खेले गए बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में निगाही के स्कूली बच्चों की टीम ने अमलोरी की टीम को मात देकर यह खिताब जीता। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज: हर्षित दुबे (निगाही), बेस्ट बैट्समैन: हर्षित दुबे (निगाही), बेस्ट बॉलर: दीपू शाह (निगाही) व मैन ऑफ द मैच: दीपू शाह (निगाही) को चुना गया।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुख्यालय टीम और निगाही टीम के बीच खेला गया व दूसरा सेमीफाइनल खड़िया टीम और अमलोरी टीम के बीच हुआ था।