Sidhi News: एक खड़ी बोलेरो वाहन में अचानक आग लगने घटना सीधी जिले के ग्राम कुचवाही में सामने आई है।
बोलेरो में आग इतनी तेज़ी से फैली कि बोलेरो जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। ये घटना बुधवार की दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सीधी जिले के ग्राम कुचवाही निवासी शिवराज गुप्ता के घर के पास एक बिजली का खंभा है। उसी के नीचे उनकी बोलेरो खड़ी थी। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और उनकी गाड़ी मे आग लग गई और जलकर खाक हो गई है। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में घटना की शिकायती की। जिसमें पीड़ित ने बताया कि आग की चपेट में आई बोलेरो की लगत लगभग 12 लाख रुपए है जिसकी वजह से उन्हें काफी बड़ा नुकसान हुआ है।
बताया ये भी जा रहा है कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर समय रहते नहीं पहुंची।