MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर, कटनी, सिंगरौली, विदिशा और सीहोर जिलों के अधिकारियों की प्रशंसा की है।
दरअसल, शुक्रवार को समाधान ऑनलाइन में नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई जब मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कर रहे थे तो उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में उल्लेखित शिकायतों के निराकरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों और सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को बधाई दी। इन जिलों में शामिल सागर, कटनी, सिंगरौली, विदिशा और सीहोर जिलों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी।
सीएम हेल्पलाइन में श्रेष्ठ कार्य करने वाले और उच्च प्रदर्शन वाले जिले के भी अधिकारियों की भी CM ने प्रशंसा की।
इन विभागों में ऊर्जा, नगरीय विकास, महिला एवं बाल विकास, पंचायत ग्रामीण विकास एवं गृह विभाग शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लंबित प्रकरण का तत्काल निराकरण करें।