Crime News: MD ड्रग्स व ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित 2 आरोपी क्राईम ब्रांचने पकड़ा; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।

 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी कड़ी क्राईम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि होंडा अमेज कार से एक महिला एवं एक पुरुष MR 4 रोड पर लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के आसपास MD ड्रग्स एवं ब्राउन शुगर किसी को सप्लाई करने आने वाले है,  

Crime News: MD ड्रग्स व ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित 2 आरोपी क्राईम ब्रांचने पकड़ा; जानिए

उक्त मुखबिर सूचना को सच मानकर क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा MR 4 रोड पर मलैया एग्रो इंजीनियरिंग कंपनी के पास उक्त कारऔर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।

 

आरोपियों के बारे मे

  • दीपक यादव उम्र 37 वर्ष निवासी मॉडल विलेज कॉलोनी इंदौर

वर्तमान में जेल प्रहरी के पद पर जिला अलीराजपुर जेल में पदस्थ होकर लम्बे समय से गैर हाजिर है, आरोपी पूर्व में देवास जेल एवं इंदौर सेंट्रल जेल में भी पोस्टेड रहा है, 12वी तक पढ़ा–लिखा है, आरोपी अपने पिताजी के देहांत के बाद अनुकम्पा में जेल प्रहरी की नौकरी लगा था, आरोपी ने उसके विरुद्ध दहेज प्रथा/पारिवारिक हिंसा का अपराध पंजीबद्ध होना भी बताया।

 

  • श्रुति निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी भगत सिंह नगर इंदौर

आरोपी इवेंट्स में डांस परफॉर्म करने का कार्य करती है और महिला आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, मारपीट के कुल 02 अपराध पहले से पंजीबद्ध है।

 

आरोपियों ने क्या क्या कबूला?

दोनों संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 10.22 ग्राम MD Drugs मिली जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी दीपक ने बताया कि महिला आरोपी श्रुति को पहले से जनता है और साथ में कई बार ड्रग्स का नशा किया है दोनों आरोपी नशा करने एवं राजस्थान सहित कई जगह से मादक पदार्थ खरीदकर शहर में पार्टी इवेंट्स एवं अन्य नशे के आदी व्यक्तियों को पूर्व में ज्यादा कीमत पर बेचना कबूला है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

 

उक्त प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 10.22 ग्राम MD Drugs, Honda Car एवं अन्य जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/21/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

 

ये भी पढ़िए- Crime News: छत्तीसगढ़ के बाद MP के सिंगरौली में भी सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव; सनसनी का माहौल

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV