Mauganj News: मऊगंज जिले में ठंड का प्रकोप जोर पकड़ लिया है जिससे तापमान में भी अचानक गिरावट दर्ज हुई है।
ऐसे में मऊगंज में ठण्ड के बढ़ते प्रकोप के कारण स्कूल के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इन हालत के मद्देनज़र कलेक्टर प्रतिभा पाल ने स्कूलों के समय में परिवर्तन के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक 6 जनवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे के बाद लगेंगी। तय समय से पूर्व किसी भी स्थिति में इन कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाएगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
ठण्ड को लेकर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल और समस्त बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में लागू होगा।