Singrauli Breaking News: सिंगरौली जिले के जयंत–मोरवा मार्ग में एक हाइवा के अचानक धू-धू कर जलने की घटना सामने आयी है।
ये हादसा बुधवार को सुबह करीब 11 बजे मुडवानी डैम इको पार्क के पास तब हुआ, जब हाइवा मार्ग से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि हाइवा में आग की लपटे इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा हाइवा को चपेट में ले लीं। मौके से गुजर रहे लोगों के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को जब मिली, तो मौके पर सभी पहुंचे और सीआईएसएफ के फायर ब्रिगेड टीम आग पर काबू पाने में जुट गई।
बताया जा रहा है कि काफी देर की मशक्कत के बाद हाइवा में भडक़ी आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक में हाइवा का अधिकांश हिस्सा जलकर चुका था।
हादसे का कारण व इसमें हुई क्षति की जानकारी अभी अप्राप्त है। वहीं, इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था।