Sidhi News: सीधी जिले के कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस द्वारा छापेमारी की खबर सामने आ रहीं है। खबर ये है कि लोकायुक्त पुलिस ने सीधी के आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. डीके द्विवेदी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
सीधी में लोकायुक्त की इस कार्यवाही को लेकर बताया जा रहा है कि छात्रावास में पदस्थ चपरासी सुखलाल कोल का ट्रांसफर उनके घर से काफी दूर अमरबाह कर दिया गया था। रिटायरमेंट का समय नजदीक होने की वजह से सुखलाल ने ट्रांसफर रुकवाने के लिए सहायक आयुक्त से गुहार लगाई थी। इस पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. द्विवेदी ने 20 हजार रुपए की मांग की। सुखलाल पहले ही 15 हजार रुपए दे चुके थे और आज बाकी 5 हजार रुपए देने आए थे।
जानकारी के मुताबिक, सीधी आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त DSP प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की।
वहीं, लोकायुक्त टीम ने कलेक्टर कार्यालय के दूसरे मंजिल पर स्थित आदिवासी विकास विभाग के चैंबर में छापा मारा, जहां सहायक आयुक्त को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। वर्तमान में कार्रवाई सर्किट हाउस में जारी है। बताया जा रहा है इस कार्यवाही से वहां सनसनी सा माहौल बना हुआ है।