NCL Singrauli News: भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अमलोरी परियोजना में संविदाकर्मियों हेतु टी. बी. जांच शिविर का आयोजन किया गया।
ये टी. बी. जांच शिविर “टीबी मुक्त भारत” अभियान एवं 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत मिनीरत्न एनसीएल के संविदाकर्मियों हेतु टी. बी. जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान चिकित्सकों की टीम के द्वारा टी. बी. संबन्धित लक्षणों के आधार पर संविदाकर्मियों के स्वास्थ्य की आवश्यक जांच की गयी एवं उचित दिशा निर्देश दिये गए। इस जांच शिविर में कुल 333 संविदाकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा देशभर में टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में मिनीरत्न एनसीएल कि सभी परियोजना एवं इकाइयों में टी. बी. संबंधी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, जांच शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।