singrauli News: सिंगरौली जिले में बुधवार की रात एक भीषण हादसा हो गया। जिसमे दो के मौत की सूचना सामने आ रही है।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, ये हादसा बुधवार की रात करीब 8 बजे हुआ है। जिसमें घटना स्थल पर ही बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति व उसका बालक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें घायलों को इलाज के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ घंटे बाद इलाजरत घायल पति की भी मौत उपचार के दौरान जिला अस्पताल में हो गयी। वहीं बेटे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ये भीषण हादसा हादसा सरई थाना क्षेत्र के तिनगुड़ी चौकी के पुरानी देवसर चटुआ नाला के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और घटनास्थल पर पहुंचकर जाम लगा दिए। इस दौरान आक्रोशित परिजन आरोप लगाते रहे कि जान बूझकर हाइवा से हत्या की गई है। परिजन वाहन को खड़ा करके वाहन मालिक कुकरांव निवासी रामजग बैस के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध करने व मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। ऐसे में मौके पर हालात गंभीर देख एसडीओपी देवसर, सरई थाना प्रभारी और तिनगुड़ी चौकी प्रभारी भी दल-बल के साथ डटे रहे और आकोशितो को शांत कराने का प्रयास करते रहे हैं।