Mauganj News: मऊगंज (Mauganj) में धान खरीदी में अनियमितताओं के मामले में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (Collector Ajay Srivastava) ने तीन खरीदी केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जांच में पाया गया कि केंद्रों पर अमानक स्तर की धान की खरीदी की जा रही थी। इतना ही नहीं, किसानों से तय मात्रा से अधिक धान ली जा रही थी और धान की बोरियों पर टैग भी नहीं लगाए गए थे। इन गंभीर अनियमितताओं के लिए मिसिरगवां केंद्र के बीपी पाल, बिछरहटा क्रमांक एक के हनुमान शुक्ला और बन्ना केंद्र के रामसहोदर पटेल को नोटिस जारी किए गए हैं।
आपको बता दें कि कलेक्टर (Collector Ajay Srivastava) ने स्पष्ट किया है कि तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
Mauganj News: जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक में विधायक ने क्या कहा?; जानें खबर