MP News: सतना शहर के खूंथी मोहल्ले में रविवार शाम एक दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
जाफर शेख और आशिफ खान दोनों पड़ोसी हैं और दीवार-खिड़की निर्माण को लेकर कई दिनों से उनके बीच तनाव था। जाफर खान ने इस मामले की शिकायत पहले ही नगर निगम और सिटी कोतवाली में की थी, जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी थी।
आपको बता दें कि पुलिस (Police) दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें-
MP News: भारत को भारत बनाने में और खिलाड़ी को खिलाड़ी बनाने में नारी की भूमिका सर्वोपरि; जानिए












