Rewa-Sidhi-Singrauli Railway Line: रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन को लेकर कमिश्नर रीवा ने दिया ये निर्देश; जानिए

By
On:
Follow Us

Rewa-Sidhi-Singrauli Railway Line: कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद द्वारा रेलवे भू-अर्जन के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। 

 

उन्होंने उपमुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में चिन्हांकित मुद्दो को प्राथमिकता पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि राजस्व एवं रेलवे विभाग के अधिकारी निरंतर संवाद बनाकर रखें तथा रेलवे लाइन निर्माण में आ रही कठिनाइयों को प्राथमिकता पर निराकृत करायें। रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन का निर्माण शासन की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। इससे जुड़े प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करायें।

 

सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन को लेकर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया कि रेलवे द्वारा प्रगतिरत कार्यों के संबंध में जानकारी प्रतिदिन गूगल शीट के माध्यम से प्राप्त की जा रही है तथा उनके द्वारा व्यक्त की जा रही कठिनाइयों को प्राथमिकता पर निराकृत किया जा रहा है। 

 

कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों तथा तहसीलदार को निर्देशित किया है कि रेलवे लाइन निर्माण कार्य में छूटे हुए परिसंपत्तियों का मूल्यांकन कर भुगतान के प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कमिश्नर द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान तथा राजस्व महाअभियान के प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होने उक्त अभियान के संबंध में जानकारियां संबंधित पोर्टल में अद्यतन करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में अपर कलेक्टर अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, तहसीलदार रामपुर नैकिन नितिन झोड़ एवं चुरहट राकेश शुक्ला उपस्थित रहें।

 

ये भी पढ़िए- MP News: सिंगरौली में आंगनबाड़ियों के लिए जग, चम्मच, करछी खरीदने मामले में राज्य सरकार ने दिया ये जवाब; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News