Crime News: ग्वालियर (Gwalior) में संदिग्ध हालात में 5 मंजिला इमारत से गिरकर एक कॉन्स्टेबल की पत्नी की मौत हो गई।
छत पर जहां से उसे गिरना बताया जा रहा है, वहां खून के छीटे पड़े हुए हैं, जो मृतका के फ्लैट के दरवाजे तक बूंद-बूंद तक जा रहे हैं। इतना ही नहीं, हादसे से तीन घंटे पहले गुरुवार शाम 4 बजे आरती ने चाचा को फोन किया था। कॉन्स्टेबल दिलीप राठौर की पत्नी ने चाचा से बार-बार कहा था कि, ‘मुझे मार डालेंगे बचा लो, बचा लो’ इसके बाद चाचा ने उसकी पिता से भी बात कराई थी। उन्हें लगा मामला शांत हो जाएगा। चाचा सुरेंद्र राठौर ने तीन घंटे बाद शाम 7 बजे आरती को कॉल किया। उसके मोबाइल पर कॉल लगा पर उठाने से पहले ही किसी ने कट कर दिया। फिर रात 8 बजे परिजन को आरती के पति का कॉल आया कि, वह छत से कूद गई है। उसकी हालत बेहद नाजुक है और उससे मिलना है तो अस्पताल में आ जाओ।
आपको बता दें कि सिपाही ने कहानी सुनाई थी कि वह मायके जाने से रोकने पर गुस्से में कूद गई, लेकिन परिजन ने हत्या के आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें-
Singrauli Police: सिंगरौली के जिला मुख्यालय बैढ़न में 10 बड़ी चोरियों का खुलासा पुलिस ने किया; जानिए