MP News: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश में इतने कैदि हुऐ रिहा; जानें ख़बर 

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhaya pradesh) के रीवा (Rewa) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर कैदी रिहा किये गये है।

दरअसल, गणतंत्र दिवस (Republic Day) जेल में सजा काट रहे उन कैदियों के लिए और भी ज्यादा उल्लास का रहा जिनकी सजा शासन ने सजा माफ कर दी। वे फिर से समाज की मुख्यधारा से जुड़ने व आम नागरिक की तरह जीवन जीने के लिए रिहा कर दिए गए। जानकारी के अनुसार, रीवा केंद्रीय जेल से ऐसे ही 16 कैदियों को रिहा किया गया, जो आजीवन करावास की सजा काट रहे थे।

आपको बता दें कि केंद्रीय जेल से 16 कैदियों को रिहा किया गया, जो आजीवन करावास की सजा काट रहे थे।

MP News: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश में इतने कैदि हुऐ रिहा; जानें ख़बर 

 

 

यह भी पढ़ें-

MP News: आजीवन करावास के 16 कैदी Republic Day पर हुऐ रिहा; जानें ख़बर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News