Miniratna NCL: मिनीरत्न NCL की निगाही परियोजना ने “टीबी मुक्त भारत” अभियान एवं 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया।
मिनीरत्न NCL की निगाही परियोजना ने “टीबी मुक्त भारत” अभियान एवं 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत माध्यमिक पाठशाला ग्राम घोरौली कलां (इटमा) में क्षय रोग जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों की टीबी संबंधित लक्षणों के आधार पर जांच की गई। इस शिविर में 105 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उपस्थित बच्चों को आवश्यक दवाइयों के साथ कैल्शियम, आयरन, विटामिन इत्यादि का भी वितरण किया गया।
आपको बता दें कि क्षय रोग जांच शिविर (tuberculosis screening camp) के दौरान परियोजना के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-
Miniratna NCL: एनसीएल का 40वां स्थापना दिवस – भविष्य की ओर एक सशक्त कदम