Gold price today: गोल्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि गुरुवार, 6 फरवरी को सोना लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 15 रुपए बढ़कर 84,672 रुपए पर पहुंच गया है। इससे एक दिन पहले यानी 4 फरवरी को सोना 83,657 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑलटाइम हाई पर था।
वहीं, सोने के यूं उछलते दामों के कारणों में डॉलर के मुकाबले रुपए का कमजोर होना, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा और ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से बढ़ती जियो पॉलिटिकल टेंशन को प्रमुख माना जा रहा है।
हालांकि, चांदी के दाम में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है। एक किलोचांदी की कीमत कल यानी बुधवार के दाम से 133 रुपए कम होकर 95,292 रुपए किलो पर पहुंच गई है। कलचांदी का भाव 05,425 रुपए किलो था।चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था, तब ये 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।