International News: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद अपने देश में रह रहे अवैध प्रवासियों के खिलाफ जो कार्रवाई शुरू की है उसके तहत अमेरिका का सैन्य विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर में उतरा।
लेकिन, विमान से उतरते अवैध भारतीय प्रवासियों की जो हालत सामने आई, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए। दअरसल, विमान से उतरते लोगो के पैर में चेन बांधी गई थी, हाथ भी बेड़ियों में जकड़े हुए थे। अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल चीफ माइकल बैंक ने अपने X हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीयों के हाथों और पैरों में बेड़ियां साफ देखी जा सकती हैं। अहम बात ये है कि सोशल मीडिया में शेयर किया गया ये वीडियो जब लोगों ने देखा तो भड़क उठे और तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं और लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर अमेरिका का भारतीयों के साथ ये कैसा सुलूक?
जानकारी के मुताबिक अमेरिका से डिपोर्ट किए गए कुल 104 लोग भारत आए जिसमें राज्यवार कुछ इस प्रकार है…
-
गुजरात के 33
-
हरियाणा के 33
-
पंजाब के 30
-
महाराष्ट्र के 03
-
उत्तर प्रदेश के 03
-
चंडीगढ़ के 02
अमेरिका से आए भारत के लोग बता रहे हैं- ट्रंप सरकार ने उन्हें चेन से बांधकर अमेरिका से बाहर निकाला..
अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई वहां की नीति का हिस्सा है, लेकिन जिस तरह से भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया गया, वह चिंता का विषय है। यह घटना दिखाती है कि विदेशों में भारतीयों की स्थिति को लेकर हमें जमीनी हकीकत को समझने की जरूरत है, न कि सिर्फ प्रचार पर भरोसा करने की।