Delhi Election Result: कलयुग की दिल्ली यानि द्वापर युग के इंद्रप्रस्थ में पांडवों की वनवास के बाद बारहवें साल वापसी हुई थी और कई युगों पहले हुई उस घटनाक्रम से दिल्ली में भाजपा की 27 साल बाद हुई वापसी को तुलना करना अतिशयोक्ति नहीं बल्कि एक प्रकार से काफी रोचक है।
दरअसल, द्वापर युग में दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ था। द्वापर युग में जब पांडवों को वनवास हुआ था तो पांडवों को वनवास के बारहवें साल इंद्रप्रस्थ मिला था। इसके बाद पांडवों ने इंद्रप्रस्थ पर 36 साल राज किया था। ऐसे में इस तुलना में वर्तमान में भाजपा की स्थिति देखेंगे तो द्वापर युग के इंद्रप्रस्थ यानी कलयुग की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 27 साल के लंबे वनवास के बाद वापसी की है। और भाजपा की ये वापसी संभव हुई है 8 फरवरी 2025 को भारी मतों से चुनाव जीत कर।
खैर, दिल्ली में भाजपा की इस धमाकेदार वापसी के बाद नया अहम मुद्दा ये शेष बचा है कि भाजपा दिल्ली में मुख्यमंत्री पद पर किसकी ताजपोशी करेगी?
बता दें कि इस चुनाव में भाजपा की टक्कर आम आदमी पार्टी से थी। भाजपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 26 में से 16 किले ढहा दिए हैं। इनमें अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट भी शामिल है।