Cricket News: इंग्लैंड ने भारत (ENG Vs IND) को दूसरे वनडे में 305 रन का टारगेट दिया।
कटक के बाराबाती स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम 49.5 ओवर में 304 रन बनाकर सिमट गई। जो रूट ने 69 और बेन डकेट ने 65 रन बनाए। भारत से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। रोहित ने 58वीं और शुभमन ने 15वीं वनडे फिफ्टी लगाई।
आपको बता दें कि भारत ने 17 ओवर के बाद बगैर नुकसान के 137 रन बना लिए हैं।
17वें ओवर में शुभमन गिल आउट हो गए। उन्हें जैमी ओवरटन ने चौथी गेंद पर बोल्ड किया। शुभमन ने 52 गेंद पर 60 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 136 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
(खबर अपडेट की जा रही है…)
यह भी पढ़ें-
Cricket News: भारत ने 16 ओवर के बाद बगैर नुकसान के बनाए 120 रन; जानिए