Road Accident: ट्रक-ट्रैवलर और कार का भीषण सड़क हादसा, कुंभ से लौट रहे थे ट्रैवलर सवार श्रद्धालु; जानिए खबर 

By
On:
Follow Us

Road Accident: जबलपुर (Jabalpur) में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे (Nagpur-Prayagraj National Highway) पर ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी।

जबलपुर में हुए हादसे (Accident) में 7 लोगों की मौत हो गई। ट्रैवलर ट्रक और सड़क की रेलिंग के बीच फंसकर पिचक गई। इसके बाद सामने से आ रही कार दोनों गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में ट्रैवलर सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर मोहला बरगी गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हुई। कई लोग ट्रैवलर में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया।

ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही सफेद रंग की कार भी उनसे जा भिड़ी।

Road Accident: ट्रक-ट्रैवलर और कार का भीषण सड़क हादसा, कुंभ से लौट रहे थे ट्रैवलर सवार श्रद्धालु; जानिए खबर 

पुलिस के मुताबिक

ट्रक नंबर MP20 ZL 9105 जबलपुर (Jabalpur) से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था। सिहोरा के मोहला बरगी गांव के पास ट्रक का टायर फट गया। अनियंत्रित होकर वह सड़क की दूसरी साइड पहुंच गया। इसके बाद प्रयागराज से लौट रही ट्रैवलर नंबर AP29 W 1525 से जा टकराया।

ट्रैवलर सवार सभी 9 लोग तेलंगाना के हैदराबाद से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हालांकि, कार सवार सभी लोग एयरबैग खुलने से सुरक्षित हैं।

ट्रक और ट्रैवलर में फंसे लोगों को निकालने के बाद कुछ घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबकि कुछ को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। कलेक्टर दीपक सक्सेना (Collector Deepak Saxena) और एसपी संपत उपाध्याय (SP Sampat Upadhyay) भी मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी ली।

 

Road Accident: ट्रक-ट्रैवलर और कार का भीषण सड़क हादसा, कुंभ से लौट रहे थे ट्रैवलर सवार श्रद्धालु; जानिए खबर 

 

 

यह भी पढ़ें-

Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस गिरी खाई में, 35 यात्री घायल; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel
Minimalist Tricolour_page-0001
Copy of Minimalist _page-0001
Copy of Copy of Minimalist Tricolour _page-0001

Leave a Comment

Live TV