Viral News: स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) को बंद करने के लिए थाने में शिकायत पहुंची है।
मालवीय ने कहा कि समय रैना (Samay Raina) ने खुद को स्वघोषित स्टैंड अप कॉमेडियन घोषित किया है। यूट्यूब पर इंडियाज गॉट लेटेंट शो प्रसारित किया जाता है। इसमें अश्लील और फूहड़ संवाद होते हैं। इस स्तरहीन शो को बंद किया जाना चाहिए। इस प्रकार के यूट्यूबर समाज में बीमारी के रूप में फैल रहे हैं। मंगलवार को तुकोगंज थाने में की गई शिकायत में कॉमेडियन समय रैना सहित रणवी अल्लाहवादिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा माखिजा सहित सामाजिक विकार फैलाने वाले सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि इस संबंंध में इंदौर (Indore) के एडवोकेट अमन मालवीय ने तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
(आगे की अधिक जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ, खबर अपडेट की जा रही है…..)
यह भी पढ़ें-