Miniratna Ncl: बुधवार को मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) मुख्यालय में राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह 2025 (National Productivity Week 2025) का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सीएमडी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl), बी. साईराम ने झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन), जितेंद्र मलिक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (आईईडी), मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) मनोज कुमार सिंह ने सभी को कार्यस्थल पर सुरक्षा के साथ उत्पादन और उत्पादकता में अभिवृद्धि, संसाधनों का संतुलित तथा समुचित उपयोग करते हुए सुदृढ़ कार्य संस्कृति की स्थापना, समाज के जीवन स्तर एवं राष्ट्र की समृद्धि के लिए अपना योगदान देने तथा सहकर्मियों को भी इस दिशा में प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई ।
आपको बता दें कि इस वर्ष यह सप्ताह “विचारों से प्रभाव तक: प्रतिस्पर्धात्मक स्टार्टअप के लिए बौद्धिक संपदा की रक्षा करना” विषय पर मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
Miniratna NCL News: एनसीएल के CMD बी. साईराम पहुंचे इस खदान का निरीक्षण करने; जानिए