Singrauli News: सिंगरौली जिले की अमिलिया घाटी में शुक्रवार की शाम दहला देने वाला हादसा हुआ। इस हादसे में एक बेलगाम कोयला वाहन खुद तो दुर्घटनाग्रस्त हुआ ही साथ ही उसने वहां पर बाइक सवार दो युवकों को भी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया।
कोल वाहन का ये हादसा सिंगरौली जिले के माड़ा थाना अंतर्गत बंधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थिति अमिलिया घाटी में हुआ। इस दहला देने वाले हादसे के दौरान कोल वाहन जब बाइक सवारों के ऊपर गिरकर काफी दूर घिसलता गया तो दोनों युवको के शरीर के चीथड़े हो गये और ये काफी भयावह दृश्य था, जिसने देखा वह कराह उठा। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कोयला वाहन धिरौली कोल ब्लॉक से कोयला लोड कर बंधौरा स्थित महान एनर्जिन पावर प्लांट ले जा रहा था। ये दोनों कंपनियां अडानी ग्रुप की बतायी जा रही है।
वहीं, दूसरी ओर अमिलिया घाटी की इस दहला देने वाले हादसे को देखकर मृतकों के परिजन व अन्य कुछ ग्रामीण इतने अधिक आक्रोशित हो गये कि उन्होंने महान एनर्जिन पावर प्लांट से निकल रही कर्मचारियों की करीब 5 बसों व अन्य वाहनों में भी आग लगा दी।
बसों व अन्य वाहनों में जब आग लगाई गई तो उस दौरान पूरा स्थानीय पुलिस अमला मृतकों के परिजनों द्वारा दो जगह पर सडक़ जामकर किये जा रहे विरोध प्रदर्शन वाले स्थल पर थी। ऐसे में इसी बीच कुछ आक्रोशित प्लांट के गेट तक पहुंच गये और वहां उन्होंने बसों आदि वाहनों में आग लगा दी। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर मुख्यालय वैढऩ व आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर करीब एक सैकड़ा की संख्या में पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाया और फिर आग बुझायी गई, लेकिन तब तक बसे जल चुकी थी।
दोनों घटना का वीडियो देखने नीचे क्लिक करिए