Mahakumbh 2025: प्रयागराजमहाकुंभ मेले में फिर आग लग गई है। ये घटना शनिवार को हुई, जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना टेंट में सामने आ रही है। ऐसे में आग टेंट में आग लगने से काफी मात्रा में काला धुआँ आकाश की तरफ उठते हुए की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। मौके पैर पहुंचे फायरकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। भीड़ को मौके से हटाया गया है।
बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेले में आग लगने की घटना के बाद तत्काल एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर रवाना हुईं। मेले में जबरदस्त भीड़ के चलते गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में कठिनाई हुई।