MP News: जबलपुर-सतना की ओर से सीधे सीधी-सिंगरौली जाने रीवा का ये निर्माणाधीन बाईपास होगा उपयोगी; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: जबलपुर-सतना की ओर से रीवा होते हुए सीधे सीधीसिंगरौली आने के लिए रीवा में एक सुगम ऑप्शन की सुविधा मिलने वाली है। ये सुविधा मिलेगी बेला-सिलपरा बाईपास मार्ग से।

फिलहाल बेला-सिलपरा बाईपास मार्ग निर्माणाधीन है। रीवा में निर्माणाधीन बेला-सिलपरा बाईपास मार्ग का उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने निरीक्षण किया है। उप मुख्यमंत्री ने बाईपास मार्ग में बनाये जा रहे पुलों के निर्माण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बेला से सिलपरा बाईपास का निर्माण पूरा होने से रीवा शहर में रिंग रोड के दोनों भाग पूरे हो जायेंगे। जबलपुर तथा सतना की ओर से आने वाले एवं सीधी और सिंगरौली को जाने वाले वाहनों को बेला से सीधा मार्ग मिल जायेगा।

इस बाईपास का निर्माण पूरा होने से रीवा में वाहनों का दबाव घटेगा। साथ ही यह बाईपास रीवा के साथ-साथ सीधी और सिंगरौली जिले के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं।

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इसके निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। निर्माण कार्य में किसी भी तरह की बाधा आने पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करायें। बरसात से पहले बाईपास सड़क का निर्माण में पूरा करायें।

 

ये भी पढ़िए-

Mahakumbh: सिंगरौली से प्रयागराज जा रही बोलेरो सीधी में दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News