MP News: जबलपुर (Jabalpur) में सोमवार देर रात एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
शराब दुकान के पास हुआ विवादघटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शराब दुकान के पास बाइक सवार तीन लोगों से युवक का मामूली धक्का लगने पर विवाद हो गया। धक्का लगने से आरोपियों की शराब की बोतल गिरकर टूट गई, जिससे वे आगबबूला हो गए। गुस्से में एक बदमाश ने चाकू निकालकर नंदलाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
आपको बता दें कि पुलिस (Police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दमहमले के दौरान नंदलाल के साथी पास की दुकान से सामान खरीद रहे थे। चीख-पुकार सुनकर वे मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल नंदलाल को जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें-
MP News: 19 वर्षीय युवती ने 23 वर्षीय युवक के खिलाफ किया रेप का केस दर्ज; जानिए खबर