Accident News: रीवा से बैढ़न (Rewa To Waidhan) जा रही परिहार ट्रैवल्स (Parihar Travels) की बस सजहर के जंगल में ब्रेक फेल होने से नाले में जा घुसी।
दअरसल, हादसा बरगवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 39 पर हुआ। रीवा से बैढ़न जा रही परिहार ट्रैवल्स की बस सजहर के जंगल में ब्रेक फेल होने से नाले में जा घुसी। इस हादसे में 10 से 15 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को बैढ़न के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि हादसे (Accident) में 10 से 15 यात्री घायल हो गए।
यह भी पढ़ें-