Road Accident: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार का वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में सवार लोगों में पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हाईवे पर महाकुंभ के श्रद्धालुओं की कार ने खड़े ट्रक में टकरा मारी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही इस हादसे दौरान महिला का सिर धड़ से अलग होकर कट गया और कार की खिड़की के बाहर फेंका गया। ये बात सामने आ रही है कि महिला ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी थी। ऐसे में भयावह मंजर को जिसने देखा वह दहल उठा। इस हादसे में शामिल ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
वहीं, इस हादसे में हताहतों की चीख-पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी बुलाया गया और सभी ने मिलकर श्रद्धालुओं को कार से निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी, तो फिर क्रेन की मदद से ट्रक और जीप को अलग घायलों को बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि ये हादसा मिर्जामुराद के पास हुआ। दुर्घटनाग्रस्त क्रूजर जीप में करीब 11 लोग सवार थे। ये सभी कर्नाटक के रहने वाले बताए जा रहे हैं और कार पर भी कर्नाटक का नंबर था।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जीप की स्पीड काफी तेज थी। जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि जीप चलाते समय ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसकी वजह से ट्रक से जीप टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ड्राइवर के दूसरी तरफ वाला हिस्सा ट्रक में घुस गया।