Singrauli breaking News: सिंगरौली जिले में सड़क हादसों और उनमें मौतों का क्रम थामने का नाम नहीं ले रहा। (घटना स्थल का वीडियो देखने क्लिक करिए)
शनिवार को फिर से सिंगरौली के जिला मुख्यालय Waidhan में एक बेलगाम हाइवा ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतर दिया। ये हादसा पचौर एरिया में RTO ऑफिस के पास शनिवार की शाम को हुआ।
इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों की भरी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई और मौके पर सड़क जाम कर दी।