Crime News: ग्वालियर (Gwalior) पुलिस ने गोल पहाड़िया इलाके से एक बीयर से भरा ट्रक (कंटेनर) जब्त किया है
सीएसपी लश्कर आयुष गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि गोल पहाड़िया पुलिस चौकी के पास एक शराब से भरा कंटेनर संदिग्ध रूप से खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर की जांच की तो उसमें दो कंपनियों की तीन ब्रांडेड बीयर की 1400 पेटियां पाई गईं, जिनमें बोतल और केन दोनों शामिल थीं। पुलिस ने कंटेनर सहित पूरा माल जब्त कर लिया और चालक विजय शाक्य, निवासी गोल पहाड़िया जनकगंज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 40 लाख रुपए की बीयर सहित कंटेनर जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें-
MP News: बदमाशों ने एक गोडाउन को बनाया निशाना, दो लैपटॉप सहित और समान चोरी; जानिए खबर