Accident News: प्रयागराज कुंभ से लौट रही कार की जोरदार भिड़ंत ट्रक से मऊगंज जिले (Mauganj) में देवतालाब के पास हुई।
प्रयागराज कुंभ से लौट रही खंडवा की एक महिला की सड़क हादसे में जान चली गई। वहीं उसके पुणे निवासी भाई-बहन ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसा रविवार को मऊगंज जिले में हुआ था। सोमवार दोपहर 12 बजे शव को खंडवा लाया गया।
आपको बता दें कि कुंभ स्नान के बाद रविवार को वापस खंडवा के लिए निकले थे।रास्ते में मऊगंज जिले में देवतालाब के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई थी।
यह भी पढ़ें-
Accident News: महाकुम्भ जा रही बस की मप्र-छग बॉर्डर पर ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत; जानिए