Crime News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी दिनारा (Shivpuri Dinara) के एक गांव में चार दिन पहले पांच साल की मासूम दरिंदगी का शिकार हो गई।
मासूम के चेहरे से लेकर प्राइवेट पार्ट्स तक कई जगह दांत के निशान है। वह लहूलुहान हालत में मिली थी। गंभीर स्थित में उसे ग्वालियर लाया गया था। यहां डॉक्टर ने उसकी जान बचा ली। लेकिन अब हर पल उसके लिए दर्द का सबब बनता जा रहा है। मासूम की जान बचाने के लिए डॉक्टर्स की टीम ने उसके प्राइवेट पार्ट्स पर 28 टांके लगाए हैं।
आपको बता दें कि बच्ची ने होश में आने पर बताया कि वो मुझे कईया (गोद) में उठाकर ले गया। इसके बाद गंदी हरकत कर पीटा।
यह भी पढ़ें-
MP News: नए बस स्टैंड में नवजात का शव मिलने से पुलिस हुई सक्रिय; जानिए खबर