Miniratna Ncl: शुक्रवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna Ncl) से फरवरी माह के अंत में 8 अधिकारियों एवं 44 कर्मचारियों सहित कुल 52 कर्मी सेवानिवृत्त हुए।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) मुख्यालय से धन बालन, महाप्रबन्धक (सामग्री प्रबंधन), जमुना राम, सफाई कर्मचारी (केंद्रीय चिकित्सालय) सिंगरौली एवं राजेश, सफाई कर्मचारी (नगर प्रशासन विभाग) सेवानिवृत्त हुए। कंपनी मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान एनसीएल सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक), मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन), जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना), सुनील प्रसाद सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल (Miniratna Ncl) के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सीएमडी एनसीएल, श्री बी. साईराम ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को जीवन की आगामी पारी की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उनके सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होनें कंपनी की उन्नति में कर्मियों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। इस दौरान अपने सम्बोधन में निदेशक (कार्मिक), मनीष कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सुखद एवं खुशहाल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।
इसी कड़ी में अपने उद्बोधन में निदेशक (वित्त), रजनीश नारायण ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को जीवन की आगामी पारी हेतु मंगल कामना की एवं कंपनी में उनके अतुलनीय योगदान हेतु आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/ संचालन), जितेंद्र मलिक ने सेवानिवृति को जीवन का एक पड़ाव बताते हुए सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को जीवन की नयी पारी की शुरुआत हेतु शुभकामनाएँ दीं एवं कंपनी को प्रदत्त सेवाओं में कर्मियों के योगदान पर प्रकाश डाला।
अभिनंदन समारोह के दौरान निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना), सुनील प्रसाद सिंह ने कंपनी की सफलता में सेवानिवृत हो रहे कर्मियों के योगदान को सराहनीय बताते हुए उन्हें सुखद भविष्य एवं स्वस्थ जीवन हेतु शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने एनसीएल में अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया और अपनी उपलब्धियों का श्रेय एनसीएल को दिया ।
यह भी पढ़ें-
Miniratna NCL News: एनसीएल के CMD बी. साईराम पहुंचे इस खदान का निरीक्षण करने; जानिए