Police officers transfer: सिंगरौली (Singrauli) के नए एडिशनल SP अभिषेक रंजन (Abhishek Ranjan) बनाये गए हैं। अभिषेक रंजन को नीमच में पदस्थ हैं।
बुधवार को मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षकों और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट (Transfer List) जारी की गई है।
इस लिस्ट में उज्जैन, खरगोन, सिंगरौली, छतरपुर, बालाघाट के एडिशनल SP से लेकर अन्य जिलों के भी पुलिस अधिकारियो बदले गए हैं।
ये भी पढ़िए-
singrauli police on duty: नाइट कांबिग ऑपरेशन के पहले SP ने क्या निर्देश दिए?; जानिए